रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
उत्तराखंड शासन का बोर्ड लगी इनोवा क्रिस्टा गाड़ी गंगा नदी मे गिरी , चालक लापता एसडीआरएफ ने चलाया सर्चिंग अभियान, चालक अब तक नही कोई पता ,अटाली गंगा व्यासी के पास उत्तराखंड शासन का बोर्ड लगी इनोवा क्रिस्टा गाड़ी गंगा नदी मे मिली, चालक का अब तक नही कोई पता नहीं चला है एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि आज सुबह एसडीआरएफ ब्यासी को एक व्यक्ति की मिसिंग की सूचना मिली, मौके पर टीम पहुंची और तलाश शुरू की गई
तलाश के दौरान उत्तराखंड शासन बोर्ड लगी एक इन्वोवा क्रिस्टा वाहन गंगा में मिला,जिसके बाद टीम ने डीप डाइविंग के द्वारा युवक की तलाश शुरू कर दी।युवक का अब तक कोई सुराग हाथ नही आया है। युवक की पहचान देहरादून निवासी 32 वर्षीय अंकित चमोली के रूप के हुई है।युवक द्वारा रात एक बजे अपने घर पर बात की गई, उसके बाद व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पाया।
आज सुबह को एक व्यक्ति की मिसिंग की सूचना , एसडी आर एफ बयासी को दी गई की , जिसने बताया गया कि व्यक्ति अपने वाहन को लेकर ऋषिकेश की ओर आ रहा था , व्यक्ति द्वारा रात १ बजे अपने घर पर बात की गई, उसके बाद व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पाया , आज सुबह टीम द्वारा सर्च करने पर पता चला कि अटाली गंगा के पास वाहन के गिरने के निशान मिले, टीम द्वारा नदी में तलाश किया गया वाहन नदी मिला, डीप डाइविंग टीम ढाल वाला द्वारा नदी में जाकर वाहन को तलाशा गया, वाहन में फिलहाल कुछ मिला नहीं , टीम द्वारा आस पास स्थानों पर सर्च लगातार जारी है,वाहन में उत्तराखंड शासन का बोर्ड लगा हुआ था,