नैनीताल के जंगलों में आग
नैनीताल के जंगलों में लगी भयानक आग, सेना की मदद से हेलीकॉप्टर से आग पर बरसेगा पानी
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
नैनीताल , इस वर्ष बारिश व बर्फबारी न होने गर्मी अधिक होने लगी है। बढ़ते तापमान के बीच नैनीताल व आसपास के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। खड़ी पहाड़ियों में आग लगने के चलते वह विभाग व दमकल विभाग की टीम भी कई स्थानों पर आग पर काबू नहीं पा सकी है। जिसके चलते जंगल जलकर राख हो चुके हैं। अब आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।
शुक्रवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने झील परिक्षेत्र का निरीक्षण भी किया। ईओ प्रशिक्षु आईएएस राहुल आनंद ने बताया कि जिलाधिकारी वंदना सिंह के आदेश पर प्रशासनिक तथा विभागीय अधिकारी अलर्ट हैं।
शनिवार की सुबह से दो हेलीकॉप्टर की मदद से नैनीझील व भीमताल झील से पानी लेकर वनाग्नि रोकथाम की पहल की जाएगी। जिसके लिए झील में नौकायन बंद करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
उत्तराखंड के वन विभाग ने कहा है कि 24 घंटों में राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में जंगल में आग लगने की 26 और गढ़वाल क्षेत्र में पांच घटनाएं सामने आईं। आग के कारण 33.34 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ.
एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल 1 नवंबर से राज्य में जंगल में आग लगने की कुल 575 घटनाएं सामने आई हैं, जिससे 689.89 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ और राज्य को ₹14 लाख से अधिक का नुकसान हुआ।