महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ति ने यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट के घर का किया घेराव,उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड विआईपी के नाम को लेकर सीबीआई जांच की मांग।

महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ति ने यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट के घर का किया घेराव,उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड विआईपी के नाम को लेकर सीबीआई जांच की मांग।
ऋषिकेश _ अभिनेत्री उर्मिला के सोशलमडिया पर आए वीडियो के बाद उत्तराखंड की राजनीति में लगातार विपक्षी दल बीजेपी सरकार पर दबाव बनाए हुए हैं और लगातार वीआईपी के खिलाफ सीबीआई जांच की माँग के साथ-साथ सख्त कदम उठाने की माँग कर रहे है की जिसको लेकर आज उत्तराखंड में विपक्षी पार्टीयों के द्वारा पदयात्रा का आयोजन किया गया अंकिता भंडारी हत्याकांड में विआईपी के नाम को लेकर विपक्ष लगातार भाजपा पर तीखा वार कर रहा है। इसी को लेकर ऋषिकेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में यम्केश्वर विधायक रेनू बिष्ट के घर का घेराव कर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ति मौजूद रही। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा
इस दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि भाजपा वीआईपी के नाम को लेकर मौन क्यों हैं, इसका जवाब भाजपा को देना चाहिए और सीबीआई से इस पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषियों को सजा मिलनी चाहिए



