रिपोर्ट _रणवीर सिंह
ऋषिकेश 19 जनवरी। ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक द्वारा 6 दुपहिया वाहन और एक स्विफ्ट कार को रौंद डाला, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया पुलिस द्वारा ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और ट्रक चालक को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। ट्रक का नंबर UK 18CA
5405 है जो पुलिस के कब्जे में है।
रायवाला थाना प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि बृहस्पतिवार की दोपहर हरिद्वार ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेपाली फार्म तिराहे के पास श्यामपुर की तरफ से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक ने शोरूम के बाहर बेचने के लिए खड़ी 6 दुपहिया वाहनों तथा एक स्विफ्ट कार को रौंद डाला जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया गाड़ियों को रोदेने पर वहां पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई, ।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया तथा ट्रक चालक को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि हादसा होने के जांच की जा रही है ।