युवा दिलों की धड़कन गायक हंसराज रघुवंशी ने त्रिजुगीनारायण ने लिए कोमल सकलानी के साथ सात फेरे, देखिए वीडियो

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
उत्तराखंड, मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी, अयोध्या आए फेम भजनों से युवाओं के दिलों में राज करने वाले हिमाचली चर्चित भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध त्रियुगीनारायण मंदिर में भोले नाथ के मंदिर में अपनी उत्तराखंड की मूल निवासी पत्नी कोमल सकलानी से दोबारा शादी की है, उन्होंने अपनी पत्नी के साथ दोबारा सात फेरे लिए हैं, कोमल सकलानी ने त्रिजुगीनारायण के कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
कोमल सकलानी ने इंस्टा पर कैप्शन में लिखा- प्रसिद्ध मंदिर त्रियुगीनारायण में ही भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था, इस मंदिर के अंदर सदियों से अग्नि जल रही है. शिव-पार्वती जी ने इसी पवित्र अग्नि को साक्षी मानकर विवाह किया था और यहां सच्चे दिल से माँगी गई मन्नत पूरी होती है और मेरी भी हुई है. आज भोलेनाथ और माँ पार्वती के प्यार के प्रतीक स्थल पर हमने शादी की है. मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में नहीं बता सकती हूं कि ये हमारा एक ड्रीम था. जो महादेव और माँ पार्वती के आशीर्वाद से पूरा हुआ है.
प्रसिद्ध भजन गायक हंसराजरघुवंशी ने दूसरी बार अपनी पत्नी कोमलसकलानी के साथ सात फेरे लिए हैं। दोनों नेउत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद स्थित प्रसिद्धत्रियुगीनारायण मंदिर में फिर से शादी की।उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर शादी केफोटोज शेयर किए हैं, जिसके बाद से उनके त्रियुगीनारायण में शादी के फोटोज वायरल हो रहे हैं।
इन दिनों प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुबंशीरुद्रप्रयाग जनपद के शिव मंदिरों में जाकर दर्शन कर रहे है। बीते दिन उन्होंने तुंगनाथ धाममें अपने एक गाने की शूटिंग भी की, जबकि शनिवार को उन्होंने प्रसिद्ध शिव मंदिर त्रियुगीनारायण में पत्नी कोमल सकलानी केसाथ सात फेरे लिए। मशहूर भजन गायकहंसराज रघुवंशी ने वैवाहिक जीवन की भगवान त्रियुगीनारायण से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना कर वैवाहिक जीवन की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। वहीं भगवान त्रियुगीनारायण की महता को लेकर भजन भी शूट किया।
पहाड़ दस्तक लाया है उस वीडियो के कुछ अंश, देखिए वीडियो __