उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदुखददेहरादूनलेटेस्ट कवरेज
पांच दोस्तों के साथ ओखला दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए दो पर्यटक गंगा में डूबे

शिवपुरी के पास हुआ हादसा ,गंगा में बहे दो दिल्ली के पर्यटक _ पांच दोस्तों के साथ ओखला दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए थे,सूचना पर एसडीआरएफ कर रही है तलाश
आज सुबह बद्रीनाथ हाई वे पर स्वतित शिवपुरी राफ्टिंग जोन में गंगा में हादसा हो गया दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए 5 दोस्तो में से गंगा की तेज धारा में दो दोस्त बह गए जिनकी तलाश जारी है, बताया जा रहा है कि आकाश और संदीप अपने पांच दोस्तों के साथ ओखला दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए थे ये दोनो पर्यटक ,सूचना पर एसडीआरएफ कर रही है गंगा में तलाश , इसकी सूचना दोनो आकाश और संदीप के परिजनों को दे दी गई है।