त्रिवेंद्र की ना से बनने लगे नए समीकरण
ऋषिकेश और नरेंद्र नगर सीट पर सीधा असर
रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , लंबे समय से ऋषिकेश विधानसभा में चल रहे कयास को त्रिवेंद्र की ना ने पंख लगा दिए , जिसका सीधा असर ऋषिकेश विधानसभा सीट और नरेंद्र नगर सीट पर पडने जा रहा है , ऋषिकेश से तीन बार के विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल को डोईवाला भेजने का रास्ता साफ हो गया है और नरेंद्र नगर से विधायक सुबोध उनियाल के लिए ऋषिकेश विधानसभा सीट से चुनावी मैदान तैयार हो गया है क्योंकि सुबोध उनियाल को नरेंद्र नगर विधानसभा सीट से अपनी ही पार्टी के ओम गोपाल रावत से लगातार चुनौती मिल रही थी , जिससे भाजपा संगठन भी असहज महसूस कर रहा था अब रास्ता साफ हो गया है
त्रिवेंद्र के चुनाव लड़ने से इनकार के बाद भाजपा में नये समीकरण बन गये है। इन्ही नये समीकरणों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक व मंत्री सुबोध उनियाल के बीच गोपनीय बैठक शुरू हो गयी है। बताया जाता है कि यह बैठक भाजपा पार्टी कार्यालय में हो रही है।
इधर पार्टी सूत्रों की बात पर यदि विश्वास किया जाए तो त्रिवेंद्र की ना के बाद बदले राजनीतिक समीकरण के तहत मौजूदा ऋषिकेश विधायक व विधासभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल को डोईवाला से BJP अपना प्रत्याशी बना सकती है, जबकि नरेंद्र नगर से विधायक व मंत्री सुबोध उनियाल को ऋषिकेश सीट से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। इसी तरह नरेंद्र नगर सीट के लिए BJP ओम गोपाल रावत को टिकट दे सकती है।