उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवक्राइमलेटेस्ट कवरेज

ऋषिकेश में मुनि की रेती में आन लाइन ट्रेंडिंग के नाम पर पंद्रह लाख सत्ततर हजार रुपए की ठगी, दो गिरफ्तार

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश, अगर आप ऑनलाइन शेयर ट्रेंडिंग के शौकीन है, कोई आपको ज्यादा मुनाफे का लालच दे रहा है, या कोई भी ऐप डाउनलोड करने की बात कर रहा है तो रहे सावधान आप पर ठगों की निगाह है, जरा सी चूक आपको लाखो का चूना लगा सकती है, पढ़े ये खबर….

 

ऋषिकेश में मुनि की रेती में आन लाइन ट्रेंडिंग के नाम पर पंद्रह लाख सत्ततर हजार रुपए की ठगी _

मुनि की रेती पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से किया दो अभियुक्ततो को गिरफ्तार

ऋषिकेश मुनी की रेती थाने में शेयर की आन लाइन ट्रेंडिंग के नाम पर पंद्रह लाख सत्ततर हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है,
मुन्नी की रेती 14 बीघा निवासी रविंद्र सिंह गोसाई ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी होने की शिकायत मुनि की रेती थाने में करवाही, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके साइबर सेल ने छानबीन शुरू करी, जिसमे मिले साक्ष्यों के आधार पर हरियाणा फरीदाबाद से दीपक यादव और कृष्ण यादव को गिरफ़्तार किया । जिसमे दोनो अभियुक्तों ने बताया कि बातों के जाल में फांस कर लोगों से पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे।

 

Related Articles

Back to top button