उत्तराखंडदेहरादूनबॉलीवुडलेटेस्ट कवरेजसाहित्य

रस्किन बॉन्ड से मिली ट्विंकल

मसूरी में अपने पसंदीदा लेखक रस्किन बॉन्ड से मिलने पहुंची ट्विंकल खन्ना, बचपन से पढ़ रही हैं रस्किन की कहानियां

 

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

मसूरी , उत्तराखंड की शान और मसूरी की जान अंग्रेजी लेखक रस्किन बॉन्ड की पूरी दुनिया दीवानी है, ऐसे में अपने पति अक्षय कुमार की शूटिंग के सिलसिले में मसूरी में रुकी फेमस एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना अपने बचपन के पसंदीदा अंग्रेजी लेखक रस्किन बॉन्ड से मिलने की इच्छा को रोक नहीं पाई और मसूरी में रस्किन बांड के घर उनसे मिलने पहुंच गई ।

रस्किन बॉन्ड से मुलाकात करके ट्विंकल खन्ना काफी खुश नजर आई , रस्किन की गई किताबों पर ट्विंकल खन्ना ने चर्चा करें , रस्किन  के परिवार के सदस्य राकेश ने बताया कि ट्विंकल खन्ना नहीं रस्किन बॉन्ड से किताबों की चर्चा के साथ-साथ यहां के ऐतिहासिक होटल के बारे में भी जानकारियां हासिल करें साथ ही पुरानी मसूरी के बारे में अपनी दिलचस्पी दिखाई, इसके बाद ट्विंकल ने सभी के साथ फोटो  भी खिंचाई गौरतलब है कि अक्षय कुमार की फिल्म के शूटिंग आजकल उत्तराखंड खासकर दून की वादियों में चल रही है अक्षय और उसका परिवार मसूरी के ऐतिहासिक होटल में रुका हुआ है

Related Articles

Back to top button