उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनराजनीतिलेटेस्ट कवरेज
ऋषिकेश में 30 मिनट बोलेंगे प्रधानमंत्री
आईडीपीएल मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, कल पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश में चुनावी रैली करेगे इस से पहले भी एक बार नरेंद्र मोदी आईडीपीएल में एक जनसभा कर चुके है जो चुनाव से संबंधित नही थी।
11अप्रैल को दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री आईडीपीएल मैदान के पर बने हैलीपैड पर उतर कार जनसभा स्थल पर पहुंचे, मंच पर प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री धामी सहित पौड़ी से अनिल बलूनी, हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत और टिहरी से माला राजलक्ष्मी सहित उत्तराखंड के संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
तीन लोकसभा छेत्र से हजारों की की संख्या में कार्यकर्ता और सुनने वाले ऋषिकेश पहुंचे, बीजेपी लगभग 1 लाख से अधिक लोगो के पहुंचने की उम्मीद है।
जनसभा को सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी संबोधित करेंगे।