रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश,लेखिका रीता खनका रौतेला को दी श्रद्धांजलि
ऋषिकेश: ऋषिकेश प्रेस क्लब ने वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन रौतेला की पत्नी रीता खनका रौतेला के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
शनिवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब सभागार में आयोजित बैठक में ऋषिकेश के पत्रकारों ने रीता खनका रौतेला के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष डोभाल ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन रौतेला की पत्नी रीता खनका रौतेला स्वयं एक समाजिक सरोकारों से जुड़ी पत्रकार व लेखिका थी। लंबी बीमारी के दौरान भी उन्होंने अपना लेखन और सामाजिक दायित्वों को बखूबी निभाया। मृत्यु से कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने जिस तरह एक असाध्य बीमारी से लड़ते हुए मार्मिक पोस्ट लिखकर अपनी देह दान का फैसला लिया, वह उनकी जीवटता को दर्शाता है। इस अवसर पर पत्रकारों ने उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर उनकी आत्मशांति के लिए प्रार्थना की। प्रेस क्लब के महासचिव दुर्गा नौटियाल, संरक्षक अनिल शर्मा, विक्रम सिंह, हरीश तिवारी, प्रबोध उनियाल, सुदीप पंचभैया, मनोहन काला, जितेंद्र चमोली, राजेश शर्मा, राजीव खत्री, आलोक पंवार, गणेश रयाल, बसंत कश्यप, मनोज रौतेला आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।