योगी के जन्मदिन पर वृक्षारोपण
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने योगी के स्कूल में वृक्षारोपण करके मनाया जन्मदिन
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है ऋषिकेश से भी योगी आदित्यनाथ का गहरा रिश्ता रहा है, ऋषिकेश के भरत मंदिर इंटर कॉलेज में नवीं और दसवीं की पढ़ाई के लिए योगी आदित्यनाथ यम्केश्वर से ऋषिकेश आए थे ।
सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत गुरुजी ने बताया कि अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ निवास में मुलाकात हुई इसी कार्यक्रम के सिलसिले में जाकर उनसे मुलाकात करी , इतना समय बीतने के बाद भी योगी जी तुरंत ही अपने गुरुओं को पहचान गए और आदर भाव से सबका स्वागत किया , हाला की व्यस्तता के होते हुए ऋषिकेश आने का निमंत्रण स्वीकार किया और पुराने समय की बातों कर के ऋषिकेश का हाल जाना और भविष्य में विद्यालय आने की बात भी कही।
आज उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मना रहे थे ऐसे में उनके पूर्व विद्यालय में ऋषिकेश के विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया और योगी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी
इस मौके पर भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत, रंजन अंथवाल , संजय शास्त्री , दिनेश सती , कविता साहा, मंडल अध्यक्ष सुमित पवार सहित बीजेपी के महिला मोर्चा और कार्यकर्ता ने वृक्षारोपण में भागीदारी करी