ट्रैफिक प्लान तैयार, कावडियो के स्वागत के लिए तैयार ऋषिकेश
ऋषिकेश में कावड़ यात्रियों के लिए किया जाएगा ट्रैफिक प्लान लागू -बारातियों के रूप में आ रहे, कांवरियों का घरातियों के रूप में स्वागत करने की जिम्मेदारी पुलिस और स्थानीय नागरिकों की है – जन्मेजय खंडूरी
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , कावड़ यात्रा को शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है ऐसे में प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है , ऋषिकेश में जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं को बनाने के लिए अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है , देहरादून के एसएसपी डीआईजी जन्मजये खंडूरी ने बताया कि पार्किंग , ट्रैफिक और स्वास्थ्य सेवाओं सहित हर पहलुओं को दुरुस्त किया जा रहा है , साथ ही स्टेकहोल्डर्स व्यापारियों परिवहन व्यवसायियों और कांवड़ मेले से जुड़ी सभी संस्थाओं की संयुक्त मीटिंग करके प्रशासन ने सभी से सहयोग की अपील करी है।
उन्होंने कहा कि देहरादून विकासनगर के साथ अन्य शहरों से मोबाइल टॉयलेट भी मंगाए गये है। उनका कहना था लेकिन उसके बावजूद भी हमें कांवरियों की सेवा में कोई कमी ना रहे इस बात का ध्यान रखना होगा।
इस दौरान उप जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी ने अब तक कावड़ यात्रा के दौरान की गई सभी व्यवस्थाओं के संबंध में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी वही ऋषिकेश में लागू किए गए नये ट्रैफिक प्लान की जानकारी देते हुवे यातायात निरीक्षक हितेश शाह ने बताया कि लक्ष्मण झूला- मुनि की रेती में ढाई हजार कांवडियों के लिए पार्किंग के साथ ठहरने की व्यवस्था मुनी की रेती में की गई है। जो कि अपने वाहनों से आने वाले वाहनों के लिए चंद्रभागा नदी में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी , जहां से छोटे वाहनों को बाईपास से निकालकर आईडीपीएल में बनाई गई, तीन पार्किंग में रोका जाएगा
।जहां से कावड़िये ऑटो से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। देहरादून की ओर से आने वाले कांवरियों को नटराज से चंद्रभागा होते हुए नीलकंठ के लिए रवाना किया जाएगा। ऑटो चालकों को मुनी की रेती से जानकी पुल के निकट तक भेजा जाएगा ।जहां से कावड़ियें जानकीपुल से होते हुए नीलकंठ रवाना होंगे।
, रेल से आने वाले कावड़ियों को गोरा देवी चौक से होते हुए बाईपास पर निकाला जाएगा। स्थानीय नागरिकों को शहर में आने के लिए पुरानी चुंगी से जयराम आश्रम तक ऑटो की व्यवस्था रखी गई है। हरिद्वार की ओर से ऋषिकेश आने वाले लोगों को परशुराम चौक से पुराने रेलवे स्टेशन होते हुए नटराज चौक भेजा जाएगा।भारी वाहनों का आवागमन रात को 10:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक रहेगा।
आरटीओ मोहित कोठारी ने बताया कि यात्रा को देखते हुए आईडीपीएल ,चंद्रभागा में पार्किंग की व्यवस्था की गई है ।यदि भीड़ बढ़ेगी तो नेपाली फार्म में भी व्यवस्था है। स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिए विक्रम टेंपो और ऑटो रिक्शा उपलब्ध रहेंगे ।और उन पर रेट लिस्ट भी लगाई जाएगी।
कावड़ यात्रा को सुचारू बनाए जाने के लिएनगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने नागरिकों को असुविधाओं से बचाए जाने के लिए पास जारी किए जाने का ,तो संजय व्यास ने कावड़ यात्रा के दौरान शनिवार इतवार सोमवार को स्कूलों की छुट्टी किये जाने का सुझाव दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी धौंडियाल के संचालन में आयोजितबैठक में रायवाला रानीपोखरी ऋषिकेश कोतवाली के सभी पुलिस कर्मचारियों के अलावा नगर के व्यापारी, वाहन चालक, सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।