उत्तराखंडऋषिकेशदुखददुर्घटनादेहरादून

गंगा में डूबा दिल्ली से आया पर्यटक

ऋषिकेश ,07 अप्रैल । दिल्ली से अपने साथियों के साथ आया एक युवक गंगा में नहाते हुए डूब गया है, जबकि साथ आए दूसरे युवक को आपदा प्रबंधन की टीम ने रेस्क्यू कर निकाल लिया है।
एसडीआरएफ के टीम प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि अमरजीत पुत्र जसवीर सिंह निवासी प्लॉट नंबर 37 सरिता विहार पॉकेट-के जसोला नई दिल्ली उम्र 27 वर्ष जो एजेंट के रूप में कार्य करता था , जोकि 5 अप्रैल को होटल अलोहा‌ आन दि गंगे में अपने अन्य साथियों के साथ रुका था। जो कि शुक्रवार की सुबह समय 10:30 बजे पांडव पत्थर नीम बीच के पास गंगा नदी में अपने अन्य साथी मनोज कुमार पुत्र सोनपाल निवासी जसराना हाथरस उत्तर प्रदेश उम्र 38 वर्ष के साथ नहाते समय गंगा की तेज धार में आकर डूब गया। जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।  सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर अमरजीत के दूसरे साथी मनोज कुमार को गंगा से सकुशल निकाल लिया गया है। जिसकी सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button