उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदुर्घटनालेटेस्ट कवरेज
दिल्ली का पर्यटक डूबा,4 दोस्तो संग आया था घूमने
गंगा में नहाते हुए दिल्ली का पर्यटक डूबा, एसडीआरएफ ने सर्चिग अभियान चला कर गोताखोर की मदद से युवक को बरामद किया
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
गंगा में नहाते हुए दिल्ली का पर्यटक डूबा, एसडीआरएफ ने सर्चिग अभियान चला कर गोताखोर की मदद से युवक को बरामद किया
ऋषिकेश , ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गंगा में नहाते हुए एक युवक डूब गया है, जिसकी सूचना पर एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर युवक की तलाश में गंगा में सर्चिग अभियान शुरू किया है, सूचना के मुताबिक दिल्ली से चार दोस्त ऋषिकेश घूमने आए थे और लक्ष्मण झूला पुल के पास ये हादसा हो गया , युवक की पहचान अमित गोतम पंजाबी बाग के रूप में हुई, जिसे गोताखोरों ने 20 फीट पानी के अंदर से निकाल कर हॉस्पिटल भेजा दिया और युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है