उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदुखददेहरादूननैनीताललेटेस्ट कवरेज

कॉर्बेट रिजर्व पार्क में बाघ ने बाइक से युवक को उठाया

ब्रेकिंग _बाघ ने किया बाइक सवार दो युवकों पर हमला एक युवक को दबोच जंगल मे ले गया वन विभाग में मचा हड़कंप

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

रामनगर , कॉर्बेट में बाघ का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते मानव वन जीव संघर्ष भी बढ़ रहा है , अगर आप भी कॉर्बेट की सीमाओं में प्रवेश कर रहे हैं तो थोड़ा सावधानी बरतें क्योंकि जरा सी लापरवाही आपकी जान पर भारी पड़ सकती है कुछ ऐसा ही हुआ दो युवकों के साथ जो  अल्मोड़ा से बाइक में रामनगर के रास्ते अमरोहा जा रहे दो युवकों पर  मोहान के पास बाघ ने हमला कर दिया । बाघ बाइक सवार पीछे बैठे युवक को दबोच कर जंगल में ले गया है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया , आनन-फानन में युवक की तलाशी के लिए वन विभाग में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है की बीती शाम 8 बजे यह घटना हुई है जब मोहान इंटर कॉलेज के पास बाघ ने बाइक सवार युवक पर हमला किया।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के तहसील हसनपुर गांव जिहल निवासी 25 वर्षीय अफसारुल उर्फ भूरा पुत्र बाबू अपने साथी मो. अनस पुत्र शकील अहमद के साथ घूमने के लिए निकले थे। वह पहले नैनीताल फिर रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा घूमने निकल गए। शनिवार देर शाम को ही अल्मोड़ा से वाया रामनगर होते हुए वह अमरोहा को जा रहे थे। बाइक अनस चला रहा था। रात सवा आठ बजे वे रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कोसी रेंज के मोहान क्षेत्र में पहुंचे। इस बीच घात लगाए बाघ ने उन पर हमला कर दिया। हमले से बाइक अनियंत्रित हुई तो दोनों सड़क पर गिर गए। बाघ पीछे गिरे अफसारुल को खींचकर जंगल को ले गया। बाइक चला रहा मोहम्मद अनस किसी तरह हिम्मत जुटाकर मोहान चौकी पहुंचा, जहां उसने यह पूरी घटना पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को बताई।घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और सीटीआर पुलिस सहित कई टीमें युवक की तलाश कर रही है। वन विभाग के अधिकारियों ने अफसारुल उर्फ भूरा के मोबाइल पर फोन किया तो उस पर घंटियां जा रही थी, फिलहाल अंधेरा घना होने के कारण सर्च ऑपरेशन मोबाइल लोकेशन के हिसाब से फिर से शुरू किया जाएगा। जानकारी के अनुसार मौके पर वन विभाग कर्मियों को खून के धब्बे मिले हैं, जिसके अनुसार बाघ युवक को कोसी नदी की ओर ले गया है।

Related Articles

Back to top button