उत्तराखंडदेहरादूनराष्ट्रीयलेटेस्ट कवरेज

यूक्रेन से तीन छात्र पहुंचे उत्तराखंड

Big Breaking: यूक्रेन से लौटे उत्तराखंड के 3 छात्र आप बीती सुनाई

 

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

नई दिल्ली , युद्ध के माहौल के बीच में भारतीय छात्रों के भविष्य को लेकर केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार दोनों प्रयासरत हैं , ऐसे में यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे उत्तराखंड के 3 छात्र दिल्ली एयरपोर्ट पर सकुशल उतरे केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया गौरतलब है कि उत्तराखंड के कई स्टूडेंट पढ़ाई करने यूक्रेन में गए हुए हैं , युद्ध की स्थिति के चलते परिजन परेशान हैं और वहां से आवाज आई नहीं हो पाया है ऐसे में उत्तराखंड के तीन स्टूडेंट की घर वापसी नई उम्मीद लेकर आई।

यूक्रेन से लौटे उत्तराखण्ड के तीन छात्रों में आशुतोष पाल, अदनान व खुशी सिंह का नई दिल्ली में उत्तराखण्ड के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक और राज्य के सहायक प्रोटोकाल अधिकारी मनोज जोशी व दीपक चमोली भी उपस्थित थे। उत्तराखण्ड सरकार यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड के सभी छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिये भारत सरकार के लगातार सम्पर्क में है। विदेश मंत्रालय द्वारा यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है।

Related Articles

Back to top button