उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी ,पुलिस जांच में जुटी

बड़ी खबर _प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच शुरू ईमेल के जरिए दी धमकी

रिपोर्ट _प्रीतम सिंह/संजय राठौर

डोईवाला, अब स्कूलों को भी धमकी देकर अफरा-तफरी का माहौल फैलाने की कोशिश की जा रही है , ताजा मामला डोईवाला के भानियावाला में स्थित प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल का है , जिसे ईमेल के जरिए  बम से उड़ाने की धमकी मिली, पुलिस बम स्क्वायड के साथ स्कूल पहुंची और वहां पहुंच कर जनता से चेकिंग अभियान चलाया साथ ही साइबर सेल को ई-मेल की डिटेल देकर, जांच में जुट गई है। अब खबर विस्तार से…

आपको बता दें डोईवाला के भानियावाला में स्थित प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वायड ने प्रेसीडेंसी स्कूल के एमडी मनिंदर सिंह जुनेजा की तहरीर पर कोतवाली डोईवाला की पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रेसिडेंसी स्कूल के एमडी  मनिंदर सिंह जुनेजा ने संबंधित थाने में तहरीर दी और बताया कि स्कूल की ईमेल आइडी पर 30 जुलाई को शाम 5:30 बजे व शाम 7:45 बजे दो ईमेल आई थी जो स्कूल प्रशासन ने 31 तारीख को देखी
जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। वहीं पुलिस शिकायत के बाद बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वायड की मदद से पूरे स्कूल की छानबीन की गई। लेकिन, ऐसी कोई भी गतिविधि सामने नहीं आई। प्रेसीडेंसी स्कूल के एमडी मनिदर जुनेजा ने बताया ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे सभी सुरक्षित हैं और माता पिता को घबराने की जरूरत नहीं है ।

Related Articles

Back to top button