आस्थाउत्तराखंडदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

हरिद्वार अर्द्धकुंभ 2027 की तिथि घोषित, पहला स्नान 14 जनवरी

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

हरिद्वार,  मुख्यमंत्री के साथ बैठक में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने हरिद्वार में 2027 के अर्द्धकुंभ मेले के 10 स्नान की तिथियां घोषित कर दी हैं। जनवरी से अप्रैल तक चलने वाले इस मेले में पहली बार साधु-संतों के साथ चार शाही अमृत स्नान होंगे, जो सदियों पुरानी परंपरा में ऐतिहासिक बदलाव लाएंगे। इसमें चार प्रमुख पर्व स्नान तिथियां, शाही अमृत स्नान की तिथियां और अन्य महत्वपूर्ण तिथियां भी शामिल हैं।

प्रमुख पर्व स्नान तिथियां 14 जनवरी 2027: मकर संक्रांति 6 फरवरी 2027: मौनी अमावस्या 11 फरवरी 2027: बसंत पंचमी 20 फरवरी 2027: माघ पूर्णिमा शाही अमृत स्नान की तिथियां 6 मार्च 2027: महाशिवरात्रि (पहला अमृत स्नान) 8 मार्च 2027: सोमवती/फाल्गुन अमावस्या (दूसरा अमृत स्नान) 14 अप्रैल 2027: मेष संक्रांति/वैशाखी (तीसरा अमृत स्नान) 20 अप्रैल 2027: चैत्र पूर्णिमा अन्य महत्वपूर्ण तिथियां 7 अप्रैल: नव संवत्सर 15 अप्रैल: राम नवमी।

बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अखाड़ों को आमंत्रित करने के साथ अर्धकुंभ को भव्य व दिव्य रूप से आयोजित करने के लिए सुझाव मांगें. मुख्यमंत्री धामी पहले ही कह चुके हैं कि अर्धकुंभ को कुंभ की तरह भव्य व दिव्य रूप में आयोजित किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button