कावड़ में ढाबों के नाम पर बबाल, लग रही यूपी से हरिद्वार तक नेम प्लेट
न्यू स्टार, चीतल ढाबा, न्यू गढ़वाल ढाबा कई नामों से पर्यटक हो रहे थे गुमराह, अब आ रही है असली तस्वीर सामने, कावड़ियों से विवाद के बाद सचेत सरकार
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
हरिद्वार, योगी ने कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ मार्गो पर होटल ढाबा चलाने वाले को नाम लिखने का आदेश क्या दिया, इस पर राजनैतिक बबाल हर तरफ शुरू हो गया इसके बाद उत्तराखंड में धामी सरकार ने भी रुड़की हरिद्वार और कावड़ मार्गो पर नेम प्लेट लगाने का आदेश जारी कर इस सियासी घमासान को ओर बढ़ा दिया।
पुलिस के दबाव के बाद हरिद्वार के बॉर्डर इलाके में कई ऐसे गैर हिन्दू होटल और ढाबे संचालक सामने आए जो अलग अलग नामों से अपना ढाबा चला रहे थे।
ज्यादा तर ढाबे नाजीबाद रोड, रुड़की दिल्ली रोड चिड़िया पुर में सामने आए जो अपने प्रतिष्ठान का नाम न्यू स्टार गढ़वाल ढाबा, हिमालय भोजनालय, चीतल ढाबा नाम से कई ढाबे कई सालों से चल रहे हैं। होटल ढाबा मालिकों का कहना है कि वे कई सालों से यहां ढाबा चला रहे हैं। साधारण ग्राहक और कांवड़िए भी यहां पर भोजन करते हैं, हालांकि वे शुद्धता का पूरा ख्याल रखते हैं। यहां सभी ढाबों में हिंदू और मुस्लिम दोनों तरह के कर्मचारी काम करते हैं।