रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
चंपावत , उत्तराखंड के बॉर्डर पर बसा एक थाना ऐसा भी है जिसने पूरे देश भर में गृह मंत्रालय की ओर से चुने गए बेस्ट थानों में अपना तीसरा स्थान बनाया है , राज्य के पुलिस डिपार्टमेंट के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है कि नेपाल बॉर्डर पर बना बनबसा थाना उत्तराखंड के अन्य थानों को भी आईना दिखा रहा है , देश के गृह मंत्री अमित शाह जल्दी इस थाने को भी पुरस्कृत करेंगे। अब खबर विस्तार से….
उत्तराखंड के चंपावत जिले का बनबसा थाना देश के 16 हजार पुलिस थानों में बेहतर काम करने वाले थानो की श्रेणियों में तीसरे नंबर पर शामिल हुआ है।
आगामी 20 जनवरी को देश के गृह मंत्री अमित शाह सम्मानित करेंगे।
चंपावत के एसपी देवेंद्र पिंचा और थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण को कुमाऊं रेंज के आईजी नीलेश आनंद भरणे ने इस उपलब्धि पर बधाई दी, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि यह उत्तराखंड पुलिस के लिए गर्व की बात है की बॉर्डर इलाके के क्षेत्र का बनबसा थाना देश के तीसरे नंबर के थाने में चयनित हुआ है मानव तस्करी, नशे, कैसीनो तथा विभिन्न प्रकार के आपराधिक वारदातों को रोकने में चंपावत पुलिस और बनबसा थाने का बेहतर परिणाम रहा, यह थाना देश के टॉप 3 थानों में शुमार हुआ है।
जिसे केंद्रीय गृहमंत्री सम्मानित करेंगे आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि बनबसा न सिर्फ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा क्षेत्र का थाना है बल्कि भारत नेपाल बॉर्डर का थाना भी है लिहाजा मुख्यमंत्री, अपर सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक सभी उच्च अधिकारियों के कुशल मार्ग निर्देशन में बनबसा थाना सफल पुलिसिंग के लिए अन्य थानों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बना है।