अब नही लगानी पड़ेगी ईलाज के लिये लाईन
ऋषिकेश एम्स की शानदार पहल, मरीजों को मिलेगी रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन से छुट्टी , घर बैठे कराएं अपना रजिस्ट्रेशन
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , अगर आप ऋषिकेश एम्स में अपना इलाज शुरू करवाना चाहते हैं लेकिन लंबी-लंबी लाइनों से परेशान है तो यह खबर आपके लिए अति महत्वपूर्ण है , अब ऋषिकेश एम्स में पंजीकरण करवाने के लिए मरीजों को लंबी लाइनों के झंझट से छुटकारा मिल नहीं जा रहा है । आप घर बैठे ही अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं इसके लिए आपको क्या करना है पढ़िए पूरी खबर…
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पंजीकरण कराने के लिए मरीजों को लंबी लाइनों में अब नहीं लगना पड़ेगा आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट आभा ऐप के जरिए अपने मोबाइल से पंजीकरण करा सकेंगे । उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनसिंग रावत ने एम्स में आभा आधारित काउंटर सुविधा का लोकार्पण किया है इसके साथ ही एम्स आभा एप से पंजीकरण की सुविधा देने वाला प्रदेश का पहला अस्पताल बन गया है।
एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर मीनू सिंह ने बताया कि मरीज एम्स के गेट नंबर 3 पर क्यू आर कोड से आभा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं इसके बाद उन्हें एम्स की दीवार पर प्रदर्शित किया और कोड स्कैन करना होग ।
डिजिटल आईडी कैसे बनेगी
कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्टफोन से कंप्यूटर लैपटॉप और कोविन ऐप से आभा लिंक को ओपन करें आभा का क्यूआर कोड स्कैन करें जिसमें आईडी बनाने वाले व्यक्ति को अपना नाम जन्मतिथि आधार नंबर मोबाइल नंबर लिखना होगा इसके बाद मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज कराने के बाद डिजिटल आईडी बन जाएगी ।
एम्स ऋषिकेश अपलोड करेगा दस्तावेज
डिजिटल हेल्थ आईडी पर अस्पताल व डॉक्टर खुद ही मरीजों के इलाज से संबंधित दस्तावेज अपलोड करेंगे, आईडी में व्यक्ति अपने स्तर पर कोई भी जांच रिपोर्ट है डॉक्टर के परामर्श की पर्ची अपलोड नहीं करेंगे सरकारी निजी अस्पतालों के साथ डॉक्टरों हेल्थ केयर प्रोफेशनल हेल्थ फैसिलिटी पंजीकरण को भी अपनी आईडी बनानी होगी
तो अब आप हो जाएं निश्चित एम्स में लाइन से मुक्ति और घर बैठे ही आभा ऐप के जरिए कराएं अपना पंजीकरण बेहतर इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स लगातार अपनी सुविधाएं देता रहेगा ।