प्रेमी ने पहले किया कत्ल फिर पहुंचा थाने
एक दिल दहालदेने वाली खबर से दहला काशीपुर, प्रेम में धोखा खाए प्रेमी ने दिया ऐसी घटना को अंजाम की छेत्र में फैल गई सनसनी
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
काशीपुर ,एक दिल दहालदेने वाली खबर से दहला काशीपुर, प्रेम में धोखा खाए प्रेमी ने दिया ऐसी घटना को अंजाम की छेत्र में फैल गई सनसनी , ताजा मामला उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर मोहल्ला अलीखां निवासी मां और बेटी की एक युवक ने दिनदहाड़े धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित ने चौकी पहुंचकर जुर्म कबूल करने के साथ ही सरेंडर भी कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को हिरसत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पूरी घटना के बाद से शहर में हड़कंप मचा हुआ है.
वहीं, मृतका बेटी का नाम शीबा (22 वर्ष) और मां का नाम शबाना (45 वर्ष) है. शबाना के पति और बेटा खाड़ी देश में काम करते हैं. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. यह घटना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अली खां इमली चौक के पास की है. आरोपी का नाम सलमान बताया जा रहा है, जो मोहल्ला अली खां का ही रहने वाला है. जब आरोपी सरेंडर करने पहुंचा तो खून से सना हुआ था. जिसे देख पुलिस भी हैरान रह गई.
थाने पहुंच कर बोला सलमान, कबूल किया गुनाह
आरोपी सलमान ने पुलिस को बताया कि शीबा से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन शीबा ने उसको धोखा दिया, जिसके बाद से ही दोनों के बीच कुछ दिनों से अनबन चल रही थी. इसी बात से गुस्से में आकर सलमान गुरुवार सुबह शीबा के घर के सामने पहुंचा और घर के बाहर सड़क पर ही शीबा का गला रेत दिया. उसके बाद उसी खून से सना हथियार को लेकर घर में घुसा और उसकी मां को भी मार डाला. फिर वो खून से लथपथ हालत में ही बांसफोड़ान चौकी पहुंचा और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि उसने मां और बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी है.
वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. इस घटना के बाद से उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर शहर में हड़कंप मचा हुआ है.