उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनपर्यटनलेटेस्ट कवरेज

फोर लेन होगा दून ऋषिकेश का सफर

जल्द ऋषिकेश देहरादून जाने वालों को मिलने जा रही है सौगात ,ऋषिकेश देहरादून रोड के फोरलेन के लिऐ 950 करोड रुपए मंजूर , भानियावाला से ऋषिकेश तक 20 किलोमीटर बनेगी फोर लेन रोड

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश फोर लेन 950 करोड रुपए मंजूर , भानियावाला से ऋषिकेश तक 20 किलोमीटर बनेगी फोर लेन रोड

देहरादून , देर से ही सही लेकिन दुरुस्त आए कुछ ऐसा ही हाल हुआ है ऋषिकेश देहरादून को जोड़ने वाली सड़क का क्योंकि अब इस सड़क पर आप फर्राटा भर सकेंगे बिना किसी मोड़ के , एक्सीडेंट पॉइंट सात मोड़ का अस्तित्व अब संकट में आ जाएगा क्योंकि फोरलेन बनने के साथ ही सात मोड़ को भी सीधा ले जाने का प्लान रोड मेपिंग में बना है साथ ही अचानक गजराज के दर्शन जो रोड पर हो जाते थे, उससे भी अब मुक्ति मिलने की तैयारियां हो रही है क्योंकि फोरलेन में जगह-जगह एलीफेंट कॉरिडोर भी बनाए जाएंगे अंडरपास के सहारे हाथी एक जगह से दूसरी जगह जा पाएंगे । अब खबर विस्तार से……..

दून _ऋषिकेश फोर लेन के लिए 950 करोड रुपए मंजूर , भानियावाला से ऋषिकेश तक 20 किलोमीटर बनेगी फोर लेन रोड

 

एनएच जल्दी ही फोरलेन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है , जिस से जल्द ही ऋषिकेश देहरादून को फोरलेन से जोड़ने के लिए काम शुरू हो सके , गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद एनएचएआई ने डीपीआर बनाकर सरकार को सौंप दी जिसमें तुरंत ही पैसा भी मिल गया हालांकि अभी भूमि अधिग्रहण का बाकी पैसा आना बाकी है । और इसमें सबसे बड़ा पेंच जौली ग्रांट एयरपोर्ट का विस्तारीकरण को भी माना जा रहा था जिससे यह प्रोजेक्ट अभी तक लटका हुआ था लेकिन अब प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है और 20 किलोमीटर तक भानियावाला में यह फोरलेन जुड़ जाएगी जिससे ऋषिकेश आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ रोजमर्रा के सफर करने वालों को भी सहूलियत होगी । साथ ही साथ मोड़ जैसे खतरनाक एक्सीडेंट प्रोन एरिया से भी छुटकारा मिलेगा , और रात के समय हाथी का डर भी आने जाने वालों को नहीं सताएगा जिससे मैन वर्सेस एनिमल कनफ्लिक्ट को भी कम किया जा सकेगा ।

 

Related Articles

Back to top button