उत्तराखंडऋषिकेशदुर्घटनादेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

रुद्रप्रयाग  हादसे के घायलों को एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स लाया गया

_कुल 7 यात्रियों को एयर लिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए लाया गया

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

रुद्रप्रयाग/ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग के  रैतोली में टेंपो  ट्रेवलर दुर्घटना के घायलों को एयर लिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स लाया गया है, जहां ट्रॉमा सेंटरमें घायलों का इलाज शुरू हो गया है एयर लिफ्ट करके ऋषिकेश लाए गए यात्रियों में  6 पुरुष और एक महिला यात्री है जिनका उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है ।

सीएम धामी ने इस दुर्घटना पर शोक जताते हुए कहा कि

पुष्कर सिंह धामी_ *जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं।* ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।*सभी घायलों को एयर लिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश में उपचार किया जा रहा है।

 

*बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।*

ब्रेकिंग

ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों को एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स लाया गया

 

कुल 7 यात्रियों को एयर लिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए लाया गया

 

घायलों में 6 पुरुष और एक महिला यात्री है जिनका उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है

 

Related Articles

Back to top button