उत्तरप्रदेशक्राइमलेटेस्ट कवरेज

डॉन बनने के फेर में दिया घटना को अंजाम

एक्सक्लूसिव _ अतीक अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपियों का पुलिस पूछताछ में खुलासा डॉन बनना चाहते थे अतीक की तरह , विपक्ष यूपी पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रमक

 

रिपोर्ट _यूपी ब्यूरो

प्रयाग राज, अतीक अशरफ हत्याकांड के आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस के सामने सरेंडर कह कर अपने हथियार डालकर सरेंडर हो गए ,मौके से तीन रिवाल्वर और कारतूस मिले हैं. आरोपियों के पास से एक कैमरा, एक माइक आईडी भी बरामद हुई है , दो आरोपी रिपोर्टर और कैमरामैन की भूमिका में सामने से इंटरव्यू ले रहे थे और एक आरोपी पीछे से आकर वारदात को शुरू करता है जोकि मीडिया रिपोर्ट्स के वीडियो में साफ नजर आ रहा है ।

आखिर इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले यह तीनों आरोपी कौन हैं और कहां से आए हैं यह सवाल सबके मन में उठ रहा है लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है आरोपी अरुण मौर्य हमीरपुर का निवासी है और तीसरा आरोपी सन्नी कासगंज जिले का रहने वाला है हत्या के तीनों आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पिछले 1 महीने से प्रयागराज में जमे हुए थे तीनों आरोपी , कोचिंग संस्थान में तीनों ने करा रखा था एडमिशन और पढ़ाई के नाम पर कर रहे थे तीनो के तीनो रेकी ,पुलिस सूत्रों के अनुसार अतीक अशरफ हत्याकांड के आरोपी बराबर अपना बयान बदल रहे हैं और पुलिस की जांच को कहीं ना कहीं प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं पुलिस सूत्रों की माने तो पहले धर्म का काम किया है बातें कर तीनों गुमराह करने पर जुटे रहे बाद में जब यह सामने आया कि हत्या के दो आरोपी  पर पहले भी हत्या और लूट के मामले में न्यायालय में केस चल रहा हैं ।

अब तीनों आरोपियों का कहना है कि वह डॉन बनना चाहते थे वह अतीक की तरह है डॉन बनना चाहते थे अपराध की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहते थे इसी के चक्कर में उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया । हालांकि पुलिस इन सभी बातों को जांच प्रभावित करने वाले बयान बता रही है

ओवैसी , मायावती और अखिलेश यादव ने पुलिस अभिरक्षा में हुई इस वारदात को कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं और सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करने की बात कही है , साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब करी है ।

Related Articles

Back to top button