Blog

फेसिंग करने गई वन विभाग की टीम को लोगो के आक्रोश का सामना करना पड़ा

रिपोर्ट — कृष्णा रावत डोभाल

 

ऋषिकेश — सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज फिर वन विभाग की टीम को झेलना पड़ा लोगो का आक्रोश, वन विभाग द्वारा वन की भूमि को अपने अधिकार में लेना वन विभाग को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जैसे ही वन विभाग टीम के साथ वन भूमि की घेरा बंदी करने पहुंचा लोगो का आक्रोश और प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा ,आपको बता दे बापू ग्राम, शिवाजी नगर सहित अन्य इलाकों में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद चिन्हित भूमि पर वन विभाग की तार फेंसिंग की आज तैयारी , सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार बापू ग्राम, शिवाजी नगर , अमित ग्राम,मंशादेवी क्षेत्र में चिन्हित की गई वन भूमि को सुरक्षित करने के वन विभाग आज से तार बाड़ लगाने की तैयारी में है, इसके लिए नगर निगम के मेयर और पार्षदों से सहयोग की अपील की गई है साथ ही कार्य में बाधा डालने वाले लोगों से सख्ती से निपटने की करवाई भी की जाएगी, वही भूमि में सालों से निवास करने वाले भी सुप्रीम कोर्ट में जाने की तैयारी में है।

Related Articles

Back to top button