ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सुबोध उनियाल की बढ़त
ग्रामसभा स्तर तक मिल रहा है अपार जन समर्थन
रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
नरेंद्र नगर , 2022 के महासंग्राम में नरेंद्र नगर विधानसभा से अपने विरोधियों पर भाजपा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल लगातार बढ़त बनाते जा रहे है सुबोध उनियाल को शहरी एवम ग्राम सभा छेत्र से अपार जन समर्थन मिल रहा है जिसके पीछे विकास की सोच है नरेंद्र नगर विधानसभा छेत्र में अपने विकास कार्यों को लेकर सुबोध उनियाल मैदान में है, जहां उनका मुकाबला उन्हीं की पार्टी से बागी होकर कांग्रेस में गए ओम गोपाल रावत से है , बाकी अन्य दल रेस में नहीं है राजनीति जानकार बताते है कि ओम गोपाल रावत के पास एक सहानभूति का फैक्टर था जो उनके निर्दलीय रूप में चुनाव लड़ने में काफी कारगर होता लेकिन रातों रात पाला बदल कर कांग्रेस से चुनाव लड़ना ओम गोपाल के लिए घाटे का सौदा साबित हुआ है उनको मिलने वाली सहानुभूति लहर भी इस कदम से खत्म हो गई , जिसका सीधा फायदा भाजपा के पक्ष में गया है
दूसरी ओर सुबोध उनियाल को शिशमझाड़ी , मुनी की रेती, ढाल वाला, तपोवन, गूलर दोगी और नरेंद्र नगर ,फकोट और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भारी जनसमर्थन मिलना शुरू हो गया है , राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि सुबोध उनियाल पिछली बार का भी मतों का अंतर दुगना करते जाएंगे, क्योंकि आम वोटर को समझ में आने लगा है कि केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में भाजपा सरकार के द्वारा क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्यों को सुबोध उनियाल जैसा तेजतर्रार विधायक ही करा सकता है, जिसका उदाहरण जानकी सेतु और बजरंग सेतु है साथ ही तपोवन क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा और नरेंद्र नगर में लगातार हो रहे विकास कार्य ,सड़कों का जाल जैसे काम कराना सुबोध उनियाल के बस की बात है , जबकि अपने विधायक कार्यकाल में ओम गोपाल रावत कोई भी उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए, जिससे क्षेत्र का विकास हो सके , वोटर की समझदारी और चुप्पी इस बार नेताओं पर भारी पड़ रही है बाकी 10 तारीख का इंतजार सभी को है