रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
बद्रीनाथ धाम , भूलोक पर स्थित बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ धाम के कपाट छह माह बंद रहने के बाद गुरुवार को विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गये. इस दौरान हजारों तीर्थयात्री मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. मंदिर के कपाट गुरुवार की सुबह सात बजकर दस मिनट पर खोल गए. इस दौरान मंदिर को फूलों से भव्य तरह से सजाया गया था.
अखंड ज्योति के दर्शन करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु धाम पहुंच गए हैं तो यात्रा पड़ावों पर चहल-पहल भी शुरू हो गई है। आज कपाट खुलने के दौरान धाम में करीब 20 हजार तीर्थयात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है।
बदरीनाथ धाम के कपाट गुरुवार को भक्तों के लिए खोल दिए गए. इस दौरान बारिश के साथ बर्फबारी भी हो रही थी. इसके बाद भी वहां भक्तों की लंबी कतार देखी गई. वहीं बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. इस दौरान वहां भक्तों में भारी उत्साह देखा गया. वहीं मंदिर को करीब 15 क्विंटल गेंदे के फूल से भव्य रूप में सजाया गया था. दूसरी ओर कपाट खुलने से पहले बुधवार तक यहां दर्शन के लिए पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं