
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
मुनि की रेती, वैसे तो बीजेपी और हिंदूवादी संगठन ऋषिकेश में गंगा और धर्म की रक्षा को लेकर आए दिन तमाशा खड़ा करते है, लेकिन शराब की ओर किसी का ध्यान या प्रदर्शन कभी नहीं होता, तब ना ऋषिकेश मुनि की रेती, तपोवन, गरुड़ चट्टी में खुलती दुकानों को लेकर पार्टी सख़्त कदम उठाती है और ना ही हिंदूवादी संगठन, ताजा मलता खारा स्रोत में हुए चाकूबाजी के बाद अब स्थानीय स्तर पर रोष का कारण बन हुआ है, स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेके के विरोध के बाद भी लगातार जनता की अनदेखी 2027 में बीजेपी को भारी पड़ सकती है
क्या है पूरा मामला अब डालते है एक नजर विस्तार से इस घटना क्रम पर. ..
शराब के ठेके के पास विवाद के चलते एक युवककी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। यह हत्याकिसी और ने नहीं बल्कि युवक के दोस्त ने ही की है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना केबाद लोगों में गुस्सा है।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक शीशम झाड़ी निवासी 28৪ वर्षीय अजेंद्र कंडारी देर रात शराब केठेके के पास पहुंचा। इस दौरान उसका दोस्त और पड़ोसी अक्षय ठाकूर भी साथ में गया। दोनों ने शराबपी और किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बड़ा की अक्षय ठाकुर ने ठेली से चाकू उठाकरअ्जेंद्र की छाती में घोप दिया। आरोप है कि अक्षयने एक बार नहीं बल्कि चाकू से कई बार वार किए।लहूलुहान हालत में अजेंद्र को एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे एम्स रेफर करदिया। एम्स पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच के बाद अर्जेंद्रको मृत घोषित कर दिया। मामले में परिजनों ने एम्स में जमकर हंगामा किया और पोस्टमार्टम नहीं करने। की जिद पर अड़ गए। लोगों ने समझाया तो बॉडी को सील कर मोर्चरी में रखवाया गया।



