गैस की पाइप लाइन के चेंबर में फंसा सांड, जेसीबी की सहायता से निकाल बहार
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
गेल पाइप लाइन कंपनी की लापरवाही आई सामने, गैस की पाइप लाइन के लिए बनाए गए चेंबर में फंसा सांड, जेसीबी की सहायता से निकल बहार, लोगों में दिखा कंपनी के प्रति आक्रोश
ऋषिकेश , गेल पाइप लाइन कंपनी द्वारा ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे मार्ग पर गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। कंपनी द्वारा श्यामपुर फाटक के समीप बेली ब्रिज व गढ़ी श्यामपुर पेट्रोल पंप के बीच में गैस की पाइप लाइन बिछाने के लिए एक चेंबर बनाया है। जो पिछले कई दिनों से खुला पड़ा हुआ था। कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई कि कंपनी ने चैंबर तो बना दिया मगर उसको बंद करने की जहमत नहीं उठाई। चेंबर कई दिनों से खुला पड़ा है। जिसमें हमेशा किसी भी बड़ी दुर्घटना के आशंका बनी रहती है। शनिवार रात्रि को एक सांड इस चेंबर में गिर गया और वहीं फंस गया। वहां से गुजर रहे रहे राहगिरियों की नजर जब चेंबर में फंसे सांड पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को दी साथ ही चेंबर में फंसे सांड की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी। जिससे कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने आनन फानन में जेसीबी मशीन की मदद से सांड को कड़ी मशक्कत के बाद चेंबर से बाहर निकाला। कंपनी द्वारा इस तरह चैंबर को खुला छोड़ने से लोगों में कंपनी के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला। क्षेत्र पंचायत सदस्य श्यामपुर भाग-2 प्रभाकर पैन्यूली ने कहा कि कंपनी को कई बार इस खुले चेंबर को बंद करने के लिए कहा गया मगर कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे आज एक बेजुबान सांड चेंबर में फंस गया।