उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज
त्रिवेणी संगम पर उत्तराखंड की छटा
नए साल पर पर्यटक को मिली उत्तराखंड दर्शन की सौगात , साल के पहले दिन फोटो प्रदर्शनी में उत्तराखंड के जाने-माने फोटोग्राफर ने करी शिरकत
रिपोर्ट कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश – नए साल पर ऋषिकेश आने वाले पर्यटकों को दिखी उत्तराखंड की झलक, उत्तराखंड के फोटोग्राफर ने लगाई त्रिवेणी संगम पर फोटो एग्जिबिशन
ऋषिकेश , नए साल का पहला दिन और ऐसे में उत्तराखंड के खूबसूरत डेस्टिनेशन को कैमरे की नजर से देखना एक सुखद अहसास होता है , उत्तराखंड के फेमस फोटोग्राफर डॉ मनोज रांगड ने उत्तराखंड के फोटोग्राफर की बेहतरीन फोटो को त्रिवेणी संगम पर आम आदमियों के लिए एग्जीबिशन के माध्यम से प्रदर्शित किया जिसमें बड़ी संख्या में ऋषिकेश आए पर्यटक इस एग्जीबिशन का लुफ्त ले रहे हैं , फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवारी ने अपने कर कमलों से किया इस अवसर पर बोलते हुए हरीश तिवारी ने कहा कि आज के डिजिटल युग में फोटो प्रिंट के जरिए इस कला को जिंदा रखना बड़ा मुश्किल होता जा रहा है लेकिन खूबसूरती फोटो प्रिंट के जरिए आम आदमी के दिलों तक उतर कर इन स्थानों पर पहुंचने के लिए प्रेरित करती है सालों से लगातार राकेश सहाय की स्मृति में ऋषिकेश में इस फोटो प्रदर्शनी का एक जनवरी से शुभारंभ होता है जिसमें उत्तराखंड की बेहतरीन झलक देखने को पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को मिलती है और शौकिया फोटोग्राफर को भी एक मंच मिलता है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में प्राकर्तिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विरासत भरमार है यही कारण है की यहाँ साल भर पर्यटक दूर दूर से इन प्राकर्तिक नज़रों का लुफ्त उठाने यहाँ पहुंचते है, उत्तराखंड को पर्यटन के मानचित्र में लाने के उद्देश्य से ऋषिकेश में ओशो मल्टी सर्विसेज
अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर राकेश सहाय की स्मृति में ऋषिकेश के गंगा तट त्रिवेणी संगम पर उत्तराखंड की खूबसूरती को कैमरे की नजर से आम और खास लोगों के लिए प्रदर्शित किया जिसमें समाज का हर छोटा बड़ा तबका इस फोटो एग्जिबिशन का लुफ्त उठा रहा है जिसमें उत्तराखंड के जाने-माने फोटोग्राफर डॉ मनोज रागंड ने उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में काम कर रहे बेहतरीन फोटो कलाकारों की कलाकृतियों को आम जनता के लिए त्रिवेणी घाट में सजा के रख दिया है
इस प्रदर्शनी में सबसे बड़ी खासियत यह रही की फोटोग्राफी के शौकिनो को आपस में जोड़ कर उत्तराखंड की ख़ुबसूरती को कैमरे में कैद करने और इसे दुनिया के सामने लाने का अनूठी कोशिश की जा रही है. जिस से पर्यटकों को उत्तराखंड की खूबसूरती करीब से जानने का मोका मिले और वह इन स्थानों पर जाकर वहां की प्राकृतिक सुंदरता का मजा ले सकें दर्शकों ने भी इस पहल को काफी सहारा।

फोटो प्रदर्शनी में उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों से आए जाने-माने फोटोग्राफर ने शिरकत करी, जिसने फैमस फोटोग्राफर थ्रीश कपूर , मनोज रांगड़, सोनाल रोमिन, मनोज थपलियाल, राहुल तलवार, डा त्रिभुवन राणा, प्रीतम आदि उपस्थित थे
एक नजर फोटो प्रदर्शनी में शिरकत करने वाले फोटोग्राफर पर
Photographers :
Threesh Kapoor, Dr. JP Mehta, Dr.Manoj Semwal, Lokesh Kumar, Achitnya Singh, Rahul Talwar, Trikansh Sharma, Chinar Sharma, Sunal Roamin, Tribhuwan Rana, Bajrangi, Dr. Manoj Rangarh.