रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ब्रेकिंग
ऋषिकेश, ऋषिकेश से लंबगांव चंबा जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त
बस में सवार थे 35 से ज्यादा सवारी
एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन मौके पर
किसी भी जनहानि की सूचना नहीं घायलों को उपचार के लिए 108 से एम्स किया रवाना
ऋषिकेश से लमगांव जा रही जीएमओ की बस बीच रोड पर पलट गई, जिसमें सवार 23_40 लोगो को चोट पहुंची, सूचना पर ढालवाला से एसडीआरएफ टीम मौके पर रवाना हुई और रेस्क्यू कार्य शुरू किया,108 की मदद से घायलों को उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा गया है।