उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

ग्रामीण क्षेत्र में 1 दांत वाले हाथी का आतंक

वीडियो रिपोर्ट _ किसी भी समय गांव में घुसकर दहशत फैलाता है एक दांत वाला हाथी देखिए कैसे परेशान है गांव वाले

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल /प्रीतम सिंह

डोईवाला, डोईवाला का एक ऐसा गांव जहाँ दिन में ही घर में आ धमकते हैं हाथी । ग्रामीणों में दहशत का माहौल ग्रामीणों ने इलेक्ट्रिक फेंसिंग ओर खाई खोदने की करी मांग ।

डोईवाला में आजकल हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है पहले दुधली छेत्र में उसके बाद नकरोदा छेत्र में हाथियों ने भारी उत्पात मचाया लेकिन अब डोईवाला के लालतप्पड़ वार्ड नं तीन में हाथी दिन में ही जंगल से निकलकर गांव में घुस रहे है और ये हाथी रात में नही बल्कि दिन में ही घर के आंगन में आ जाते है ओर फसलों को भारी नुकसान पहुँचा रहे है अब ग्रामीणों को यह भय सता रहा है कि हाथी किसी पर हमला ना कर दे ग्रामीणों का कहना है कि दिन में ही हाथी के गांव में घुसने से दहशत का माहौल बना हुआ है ।

स्थानीय ग्रामीण रेणु चौधरी का कहना है कि छोटे बच्चे स्कूल जाते है किसान खेतों में कार्य के लिए जाते है महिलायें घास लेने जाती हैं और हाथियों के अचानक गांव में घुसने से हाथी के हमले का भय बना रहता है ।
ग्रामीण गगनदीप ने कहा कि गांव के लोग जान जोखिम में डालकर घर से बाहर निकल रहे है और उन्होंने विभाग से खराब इलेक्ट्रिक उपकरण को ठीक करने और खाई खोदने की मांग की है ।

उप प्रधान रामचंद्र ने कहा कि लालतप्पड़ के लोग आजकल खतरे के साये में जी रहे हैं और उनका कहना है कि हाथी ने पहले भी ग्रामीणों पर हमले किए हैं जिससे कई लोगों की जान भी चली गई और उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि वन विभाग जल्द से जल्द समस्या का समाधान करें जिससे जंगली जानवरों से कोई अनहोनी ना हो पाए ।

देखिए विडियो रिपोर्ट ___

Related Articles

Back to top button