उत्तराखंडदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

देहरादून के खुडबुड़ा मोहल्ले में स्थित बस्ती में सिलेंडर फटने के कारण भयानक आग

बस्ती में लगी आग देखते ही देखते 22 झोपड़ीया खाक, बड़ा हादसा टला 

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

बस्ती में लगी आग देखते ही देखते 22 झोपड़ीया खाक, बड़ा हादसा टला

देहरादून,  देहरादून के घनी आबादी वाले छेत्र में आज देखते देखते पूरी बस्ती में आग लग गई और सारा समान जलकर खाक हो गया, गनीमत यह रही कि इस भयंकर अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई ।

देहरादून के खुडबुड़ा मोहल्ले में स्थित बस्ती में सिलेंडर फटने के कारण भयानक आग लग गई। आग लगने के कारण सारा सामान जल गया। बताया जा रहा है कि 8 से 10 छोटे सिलेंडर फटने के कारण आग लगी। आग लगने के कारण अफरा तफरी का माहौल बन गया। किसी तरह बस्ती में रह रहे करीब 60 से 70 लोगों ने अपनी जान बचाई।  लेकिन जब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जाता तब तक सारा सामान जल चुका था। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के घरों में भी सामान जल गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग के कारण मानव क्षति तो नहीं हुई लेकिन पूरा सामान जल गया। बताया जा रहा ही की बस्ती में करीब 22 छोटे छोटे मकान थे जहां सालों से लोग रह रहे थे।

देहरादून में एक भयानक आग से हादसा हुआ, जिसमें दून के खुड़बुड़ा मोहल्ले में 22 झोपड़ियां नुमा मकान आग में जलकर राख हो गई।

मोहल्ला में अचानक तेज आग फैलने से सभी चौंक गए। टिन शेड में बसी 22 झुग्गियों की भीषण आग ने पूरे इलाके को धुआं ही धुआं फैल गया।

प्रत्यक्षदर्शीयो का कहना है कि घटना की जानकारी समय से मिल गई नही बड़ा हादसा हो सकता था, आग से पहले ही सभी बच्चे और यहां रहने वाले लोग बाहर चले गए। आग से यहां पर रखें छोटे सिलिंडर भी फट गए। क़रीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद में दमकल कर्मियों ने आग पर क़ाबू पाया ।

Related Articles

Back to top button