उत्तराखंडनैनीताललेटेस्ट कवरेज
मंदिर में लगी आग 13 दुकाने खाक
रामनगर के गर्जिया मंदिर परिसर में आग लगी , करीब 13 दुकानें जलकर खाक
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
रामनगर के गर्जिया मंदिर परिसर में आग लगी , करीब 13 दुकानें जलकर खाक
रामनगर, नैनीताल जिलें में स्थित विश्वप्रसिद्ध रामनगर के गर्जिया मंदिर परिसर में एक अचानक भीषण आग लग गई। जिससे परिसर में लगाई गई प्रसाद की दुकानें जलकर राख हो गई है। आग लगने से मंदिर आए भक्तो के बीच अफरा-तफरी फैल गई और मंदिर के परिसर में हलचल मच गई।
रामनगर के गर्जिया मंदिर परिसर में आग लग गई। जिससे वहां करीब 13 दुकानें जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि मंदिर में धूप बत्ती से एक चुनरी में आग लग गई थी। जो नीचे बनी झोपड़ीनुमा दुकान में आकर गिरी। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। और वहां बनी सभी झोपड़ीनुमा दुकानों को अपने आगोश में ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।