मंदिर समिति विवादों में
कभी क्यू आर कोड, फिर सोना पीतल का विवाद और अब गर्भ गृह में नोटो का प्रदर्शन बना मंदिर समिति के लिए मुसीबत , बीजेपी ने कहा कि स्थिति स्पष्ट करे अध्यक्ष
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , बद्री केदार समिति का विवादों से पुराना नाता रहा है लेकिन अब केदारनाथ धाम लगातार पहुंच गई रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर समिति के दावों के दावों की पोल खोल कर रख दी।
अब बात करे बाबा केदार नाथ के धाम के कपाट खुलने के समय की उस समय मीडिया की नजर से सभी ने देखा कि मंदिर में जगह जगह दान देने के लिए क्यू आर कोड के कट आउट लगे हुए थे, जिस पर हो हल्ला होने के बाद जांच की बात कही गई थी,
फिर मंदिर के गर्भ गृह में सोने की परत चढ़ाने को लेकर मामला मीडिया की सुर्खियों में आया से बात कारीगरों ने सोने की परत चढ़ाने का काम पूरा किया, इस पूरी प्रक्रिया कुछ ही समय में अब एक बार फिर मीडिया में सोने की जगह पीतल की बाते उठनी शुरू हो गई थी, जिस पर विपक्ष ने भी तेवर दिखाने शुरू कर दिए है कि सोने की परत ने कैसे रंग बदलना शुरू कर दिया ये विवाद अभी बढ़ना शुरू ही हुआ था कि अचानक से केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह एक वीडियो ओर सामने आ गया जिससे बद्री केदार मंदिर समिति एक बार फिर विवादों में फसती नजर आ रही है ।
इस नए वीडियो में एक महिला सफेद साड़ी पहने हुए केदार नाथ धाम के गर्भ गृह में नोटो को उड़ा रही है समिति के पुजारी पूजा कराने में मस्त है महिला नोट पर नोट उड़ाई जा रही है तेजी के साथ यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा अब मंदिर समिति को इस पर सफाई देनी पड़ेगी ।
सोने की परत मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजेंद्र को पूरे मामले की जांच करने को कहा है साथ ही मंदिर समिति के लगातार विवादों पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मंदिर समिति के अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग मुख्यमंत्री से कर डाली है ।
रोज के नए विवादों ने आस्था के धाम को सुर्खियों में ला दिया है, जिससे मंदिर समिति को जल्द ही पूरे मामले पर अपनी सफाई देनी होगी , और उत्तराखंड के धार्मिक स्थानों को पिकनिक स्पॉट बनने की प्रवृत्ति को संख्या के आंकड़ों से प्रभावित ना होकर सरकार को ठोस कदम उठाने पड़ेंगे, नहीं तो आने वाले दिनों में चारों धामो में भीड़ तो बढ़ती जाएगी लेकिन आस्था कहीं ना कहीं पीछे छूट जाएगी सोचिएगा जरूर ।