नए चेहरों के साथ 5 साल के लिए टीम तैयार
शपथ ग्रहण के साथ धामी की टीम को उतरना है जनता की उम्मीदों पर खरा , केंद्र की रहेगी निगाह , पुराने अनुभव से सबक लेकर अपनी राह तय करेंगे पुष्कर सिंह धामी ,6 माह के कार्यकाल के बाद अब असली परीक्षा
रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , उत्तराखंड में अगले 5 साल के भाजपा की टीम तैयार होरही है जिसमे नए युवा चेहरे राज्य को नई ऊर्जा से विकास की ओर ले जायेंगे और मुखिया पुष्कर सिंह धामी केंद्र के साथ मिलकर विकास को तेजी के साथ आगे बढ़ाएंगे , यही उम्मीद राज्य की जनता ने मोदी पर विश्वास जताते हुए बहुमत दिला कर जताई है जनता ने अपना वादा निभा दिया अब बारी पुष्कर की है ।
भाजपा व सरकारी अमला 23 मार्च के शपथ ग्रहण की तैयारियों को फाइनल टच देने में जुटा है हॉट इस बार के शपथ ग्रहण को भाजपा पूरे जोश के साथ संपन्न कराने में जुटी है , भाजपा के शीर्ष नेता और सितारे आज परेड ग्राउंड मैदान पर नजर आएंगे दूर-दूर क्षेत्रों से कार्यकर्ता भी अपने नेताओं को देखने और सुनने के लिए परेड मैदान पहुंचेंगे, जिसके चलते सड़कों पर ट्रैफिक का भारी दबाव नजर आएगा ।
कुछ नए नाम कैबिनेट के हिस्सा बनेंगे।
धामी कैबिनेट के संभावित सदस्यों को लेकर भी कई नाम हवा में तैरते रहे। पुरानी कैबिनेट के कुछ सदस्यों को इस बार चलता करने की भी बात हो रही है। कुछ नए नाम कैबिनेट के हिस्सा बनेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह,जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता व प्रदेश भर से आये कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। 23 मार्च की दोपहर होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियों के लिए डीएम डॉ आर राजेश कुमार व एसएसपी जनमेजय खंडूडी ने परेड ग्राउंड का जायजा लिया।
शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रण
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि समारोह मे प्रदेश के सभी जिलों से कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। इसमें मंडल स्तर से लेकर शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं को आमंत्रण भेजा गया है। जिलाध्यक्षों को आने वाले कार्यकर्ताओ की सूची देने को कहा गया है। शपथ ग्रहण में आने से पहले कार्यकर्ता शक्ति केंद्र स्तर पर कार्यकर्ता मंदिरो मे लोककल्याण के लिए पूजन कार्यक्रम तय किए गए हैं।
धार्मिक मठ मंदिरो के साधु शपथ ग्रहण में होंगे शरीक
प्रमुख समाज सेवी,साहित्यकार, लेखक,प्रबुद्ध वर्ग, धार्मिक मठ मंदिरो के साधु शपथ ग्रहण में शरीक हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। विस्तारक और प्रवासी कार्यकर्ता को शपथ ग्रहण समारोह मे शरीक होने की सूचना प्रदेश स्तर से दी जाएगी। जिलों में शपथ ग्रहण से सम्वन्धित सूचना जिलाध्यक्षों से ली जा सकेगी।