आस्थाउत्तराखंडऋषिकेशदेहरादूनलेटेस्ट कवरेजहरिद्वार

कड़ाके की ठंड ,गंगा में ₹10 में डुबकी

कड़ाके की ठंड में हरिद्वार में मिल रहा है जबरदस्त ऑफर , आपके बदले गंगा में स्नान करेगा दूसरा आदमी और आपको देने पड़ेंगे सिर्फ ₹10 , आप कह सकते हैं ₹10 में धुलेंगे पाप

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

हरिद्वार– कड़ाके की दिसंबर की ठंड और ऐसे में गंगा में डुबकी लगाना सोचकर भी मन में ठंड बैठ जाती है लेकिन घबराइए मत अगर आप हरिद्वार आ रहे हैं तो आपको एक युवक तेरा है जबरदस्त ऑफर आप सिर्फ ₹10 दे और वह आपके बदले का गंगा में स्नान करेगा , आम के आम गुठलियों के दाम ₹10 में धूल जाएंगे आपके सारे पाप क्या पहले कभी आपको इतना जबरदस्त ऑफर मिला है वह भी सर्दी के मौसम में पहाड़ दस्तक लाया है आपके लिए ऐसा ही एक मजेदार वीडियो आप भी देखिए और मजे लीजिए …..

सर्दी बढ़ने के साथ ही ठंड को लेकर तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं।

इस बीच हरिद्वार के गंगा घाट का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक लोगों से उनके बदले गंगा में डुबकी लगाने का ऑफर दे रहा है।

वीडियो में युवक ये कहता नजर आ रहा है कि आपके और आपके परिवार के नाम की डुबकी गंगा में हम लगाएंगे इसके लिए आपको सिर्फ दस रुपए चुकाने होंगे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
कोई इसे नया बिजनेस तो कोई ठंड का असर बता रहा है।
गौरतलब है कि इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इसके चलते गंगा में डुबकी लगाने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी कमी आ गई है।

विडियो देखने के लिए क्लिक करें 

Related Articles

Back to top button