रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , उत्तराखंड में कांग्रेस एक बार फिर मजबूती के साथ मैदान में उतरने को तैयार है जिसके लिए काफी मंथन करने के बाद नई टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है, संगठन सहित सदन के अंदर भी कांग्रेस की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए इस बार नए चेहरे नजर आएंगे जो सत्तारूढ़ भाजपा को सदन में टक्कर देते हुए दिखाई देंगे
कांग्रेस
कांग्रेस हाईकमान ने नेता प्रतिपक्ष समेत उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी है। जिसमें रानीखेत से विधायक करन महारा को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, बाजपुर विधायक यशपाल आर्या को नेता प्रतिपक्ष व खटीमा विधायक भुवन कापड़ी को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया है। कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव के.सी. वृणगोपाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना जारी की है।