कहां घर में घुसा खतरनाक गुलदार, किसको किया घायल
मीरा नगर के निर्माणाधीन मकान में घुसा गुलदार , सामने गुलदार को देख आंगन में बैठे लोग भागे कमरों के अंदर खुद को किया बंद
रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , मीरा नगर के रिहायशी क्षेत्र में एक गुलदार के एक घर में घुसने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। जिसने क्षेत्र में घुसे गुलदार की खोज प्रारंभ कर दिया कि गुलदार घर के किसी हिस्से में छुपा है, या निकल गया है। बीट अधिकारी राजेश बहुगुणा ने बताया है, कि गुलदार के रिहायशी क्षेत्र में देखे जाने की सूचना मिली थी हालांकि अभी वह किसी घर में घुसा है या वहां से भाग गया है इसकी जानकारी की जा रही है,वन विभाग की टीम लगातार सर्च कर रही है।
इस सूचना के मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
मीरा नगर गली नंबर 14 स्थित नंद किशोर त्यागी के घर में गुलदार घुसा।सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची रेंज अधिकारी ऋषिकेश ललित मोहन सिंह नेगी मकान के भीतर घुस कर गुलदार ने झपट्टा मारकर रेंज अधिकारी को घायल कर दिया। रेंज अधिकारी के चेहरे और हाथ में गुलदार ने हमला किया है। यहां से गुलदार बाहर निकल कर बगीचे में छुप गया। हमले में घायल रेंज अधिकारी को एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए ले जाया गया है।
गुलदार का एक्सक्लूसिव विडियो देखने के लिए क्लिक करें