राजभवन के गार्डन की झलक
राजभवन में खिल उठे हैं रंग-बिरंगे फूल , पहली झलक आपके लिए
रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , देहरादून स्थित राज्य भवन में बसंत बहार का सीजन नए रंग रूप में नजर आ रहा है, राज्य भवन के उद्यान में रंगीन पुष्प खिलने शुरू हो गए हैं , जिसे देखकर हर कोई प्रकृति के सिंगार को करीब से देखकर मंत्रमुग्ध हो जाता है, पहाड़ दस्तक लाइव आपके लिए लेकर आया है राजभवन में बसंत बहार सीजन की पहली झलक, अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही राज्यभवन स्प्रिंग फेस्टिवल का आयोजन कर सकता है फेस्टिवल के जरिए आम पब्लिक भी राजभवन जाकर वहां की खूबसूरती का आनंद उठा सकती है , राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि ) ने राजभवन उद्यान में कार्यरत श्रमिकों को पुरस्कृत किया | राज्यपाल ने उद्यान कर्मियों के अथक परिश्रम, लगन और कौशल की प्रशंसा की | राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि राजभवन उद्यान के विकास में यहां कार्यरत उद्यान कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है |
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें