उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनलेटेस्ट खबरें

दो फ्लाइटों में आज पहुंच सकते हैं उत्तराखंड के छात्र

यूक्रेन में फंसे छात्रों को लाने का सिलसिला जल्द हो रहा है शुरू, उत्तराखंड के छात्रों को लेकर पहुंचेगी दो फ्लाइट संभावनाएं तेज

 

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच में उत्तराखंड के छात्रों को लाने की कवायद अब तेज हो गई है उम्मीद जताई जा रही है कि संभवत आज रात को 2 फ्लाइटों के जरिए उत्तराखंड के छात्रों को स्वदेश लाया जाएगा , परिजनों ने भी इस सूचना पर राहत की सांस ली है , गौरतलब है कि ऋषिकेश क्षेत्र से भी लगभग 6 की संख्या में छात्र यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हैं , जिनको लेकर युद्ध के हालातों के बीच परिजन ऋषिकेश में काफी परेशान है राज्य सरकार के द्वारा इन सभी छात्रों का डाटा केंद्र सरकार को भेज दिया गया था, जिनके आने की उम्मीद अब जल्द ही बन गई , ज्यादातर छात्र यूक्रेन में मेडिकल शिक्षा  लेने के लिए जाते हैं क्योंकि भारत में मेडिकल शिक्षा में प्रवेश पाना बेहद कठिन हो गया है यूक्रेन में आसानी से मेडिकल शिक्षा में प्रवेश मिल जाता है जिसके लिए लगातार छात्र यहां से यूक्रेन का रुख करते हैं।

ऋषिकेश विधानसभा से यूक्रेन में फंसे छात्रों के नाम इस प्रकार है

 1 मधुलता रयाल पुत्री मधुसूदन रयाल निवासी श्यामपुर,

2 तमन्ना त्यागी पुत्री अतुल त्यागी निवासी गंगानगर गली नंबर 9

3 जिया बलूनी पुत्री राकेश बलूनी निवासी निकट सोमेश्वरनगर ,

4 प्रिया जोशी पुत्री प्रदीप चंद्र जोशी निवासी गंगानगर

5 मनोज चौहान पुत्र वीर सिंह चौहान निवासी खैरी खुर्द श्यामपुर

6 एवं हरि सिंह पुंडीर पुत्र राम सिंह पुंडीर निवासी गौहरीमाफी रायवाला

 सभी छात्रों के परिजनों को सरकार द्वारा हर संभव मदद कर घर वापसी का आश्वासन दिया गया है।

Related Articles

Back to top button