अमेरिकन स्कूल ऑफ पेरिस,फ्रांस से आए स्टूडेंट
ज्योति स्पेशल स्कूल ने किया विश्व के प्रसिद्ध अमेरिकन स्कूल ऑफ पेरिस के स्टूडेंट का स्वागत
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , भारतीय संस्कृति से रूबरू होने विश्व प्रसिद्ध अमेरिकन स्कूल और पेरिस के छात्र छात्राएं ऋषिकेश के ज्योति विशेष स्कूल आए हैं यहां ज्योति स्कूल के बच्चों के साथ अलग-अलग एक्टिविटीज में हिस्सा लेकर यहां के कलर और संस्कृति को समझ रहे हैं जिस से स्पेशल बच्चों को किस तरह ट्रेनिंग और एजुकेशन दी जा रही है ।
अमेरिकन स्कूल ऑफ पेरिस,फ्रांस से आए 18 सदस्यों के दल ने विशेष बच्चों के साथ एक सप्ताह का समय व्यतीत किया.।लगभग 5 वर्षों के बाद इस बार अमेरिकन स्कूल ऑफ़ पेरिस,फ्रांस से यह दल ज्योति विशेष स्कूल पहुंचा और इनका उद्देश्य विशेष बच्चों के अंदर दया नहीं सहयोग की भावना को विकसित करना है।उनके भीतर नई ऊर्जा का संचार करना और सांस्कृतिक आदान-प्रदान और एक दूसरे के व्यक्तित्व को समझना और विशेष बच्चों के विकास को किस तरह तीव्र गति प्रदान की जा सके इन सब उद्देशयों को लेकर अमेरिकन स्कूल ऑफ पेरिस,फ्रांस का यह दल आया था और आज इसी उपलक्ष्य में ज्योति विशेष विद्यालय के बच्चों के द्वारा उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए जैसे गढ़वाली नृत्य घाना मेरो नौ च,,कृष्ण राधा की वेशभूषा में,वह कृष्णा है और इतनी सी हंसी है तथा रामायण के कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों को भी मंच पर चरितार्थ किया गया.। इस अवसर पर श्री भरत मंदिर स्कूल सोसायटी के प्रबंधक हर्षवर्धन शर्मा,महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज, वरुण शर्मा,ज्योति विशेष विद्यालय की प्रधानाचार्य अंबिका धस्माना,अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा,विनय उनियाल,पूर्व प्रधानाचार्य आईडी जोशी, सी पी डंग,समाजसेवी बच्चन पोखरियाल,संदीप गुप्ता,दर्शन सिंह,मेजर गोविन्द सिंह रावत,सुरेंद्र भट्ट,डीबीपीएस रावत डीपी रतूड़ी ,,एल के दीक्षित,मदन मोहन शर्मा,लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, संजीव कुमार, नागेश राजपूत, कमलेश भाटिया,विमला रावत, श्रीकांता शर्मा, गीता बेदी,,राजेश भट्ट,उपदेश उपाध्याय, शशि राणा, सोनिया, मंजू राजपूत, दुर्गेश, मंजू शुक्ला, फिजियोथेरेपिस्ट अनिल भट्ट, कुलदीप बिष्ट,रंजन अंथवाल,प्रवीण रावत, दीपक भारद्वाज ,आदि उपस्थिति थे। मंच का कुशल संचालन घानिष्ठा तिवारी, डा सुनील दत्त थपलियाल, स्वेता सिंह के द्वारा किया गया।