रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, ऋषिकेश में छात्रसंघ चुनाव की गहमागहमी तेज हो गई है लगातार कैंडिडेट जनसंपर्क अभियान पर जुटे हुए हैं , इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र संघ चुनाव में उतरे सभी कैंडिडेट होने ऋषिकेश के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
श्री देव सुमन विवि के ऋषिकेश कैंपस में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारो ने क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल से मुलाकात कर ऋषिकेश महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की गतिविधियों से अवगत कराया और विधानसभा क्षेत्र में विद्यार्थी परिषद के वोट बैंक की जानकारी दी
ऋषिकेश आवास में हुई मुलाकात में कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि अभाविप ऐसा संगठन है जिसमें राष्ट्रभाव, राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना निहित है। उन्होंने कहा कि यह संगठन ज्ञान, चरित्र और एकता का परिचय देता है।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि अभाविप के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी रहे हैं। उन्होंने अभाविप के उम्मीदवारों को छात्रसंघ चुनाव के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर अध्यक्ष पर के उम्मीदवार ऋतिक पाठक, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार केशव पोरवाल, कोषाध्यक्ष सिमरन अरोड़ा, विवि प्रतिनिधि आकाश उनियाल, जिला प्रमुख अभविप विवेक शर्मा, जिला संयोजक शुभम शर्मा, पूर्व अध्यक्ष संदीप शर्मा, सुमित पंवार आदि उपस्थित रहे।