UNCATEGORIZEDउत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनराजनीति

पहली बार एनएसयूआई से अध्यक्ष जीती छात्रा साक्षी तिवारी

एनएसयूआई से बेटी ने मारा मैदान , छात्र संघ चुनाव के इतिहास में पहली बार एनएसयूआई से एक लड़की बनी अध्यक्ष

 

रिर्पोट _कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश ,  ऋषिकेश महाविद्यालय के इतिहास में एनएसयूआई ने पहली बार एक छात्रा अध्यक्ष बनी है , जिसने एबीवीपी के उम्मीदवार ऋत्विक पाठक को हराकर 1007 वोट पाकर से चुनाव जीता कर सबको चौका डाला है , जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी को 881वोट पड़े, सत्ता पक्ष से मुख्यमंत्री ,कैबिनेट मंत्री और ऋषिकेश की मेयर एबीवीपी के पक्ष में वोट की अपील करते रहे जिसे छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने करारा जवाब दिया जो आने वाले दिनों में छात्र राजनीति को एक नया मोड़ देगा
जीत के बाद  एनएसयूआई विनिंग कैंडिडेट साक्षी तिवारी ने कहा कि मैं उन सब का आभार प्रकट करती हूं जिन्होंने छात्र संघ चुनाव में एक नई उम्मीद को जन्म दिया है , लड़कियां किसी से भी पीछे नहीं है एनएसयूआई इस पूरे छात्र संघ चुनाव में अपनी ताकत दिखा चुकी है , आने वाला समय छात्र छात्राओं के लिए एक नई उम्मीद बन कर आएगा ।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में छात्र राजनीति हालांकि एक वोट बैंक के रूप में काम करती है लेकिन इसका असर आगामी चुनाव में भी गहरा पड़ता है , ऋषिकेश भाजपा के लिए एक बड़ा सबक यह छात्र संघ चुनाव बन कर सामने आए हैं क्योंकि आने वाले दिनों में नगर निकाय के चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें बीजेपी के संभावित उम्मीदवार अपने-अपने ढंग से छात्र संघ चुनाव में भी लगे रहे अब असली परीक्षा उन नेताओं की भी होने वाली है

Related Articles

Back to top button