ऋषिकेश के गंगा तट पर महायज्ञ के साथ भारत के विश्वगुरु की ओर कदम
भारत ही दे सकता है पूरे विश्व को शांति का संदेश राजऋषि बी के मोदी निकले विश्व यात्रा पर _द्वारिका पीठ के शंकराचार्य के आव्हान पर विश्व में भारत की सनातन पद्धति और विश्व शांति का संदेश से लाएंगे नव चेतना राजऋषि बीके मोदी
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , भारत ही दे सकता है पूरे विश्व को शांति का संदेश राज ऋषि मोदी निकले यात्रा पर _द्वारिका पीठ के शंकराचार्य के आव्हान पर विश्व में भारत की सनातन पद्धति और विश्व शांति का संदेश से लाएंगे राजऋषि बीके मोदी , ऋषिकेश के गंगा तट पर शत्रुघन घाट पर 101 ब्राह्मणों ने द्वारिका पीठ के शंकराचार्य की प्रेरणा से महायज्ञ की शुरुआत करी जिसमे शंकराचार्य के प्रतिनिधि के रूप में पधारे स्वामी श्री नारायण ब्रह्मचारी द्वारा विश्व धर्म एवं समाज के कल्याण के लिए भूपेंद्र मोदी को राजऋषि की उपाधि से नवाजा गया और विश्व में शांति अध्यात्म के प्रसार के लिए सनातन धर्म की पताका को लेकर संत समाज के साथ भारतीय दर्शन को पूरे विश्व में प्रसारित करने के लिए राज ऋषि मोदी को कार्यभार सौंपा ।
इस अवसर पर बोलते हुए मशहूर उद्योगपति भूपेंद्र मोदी ने गंगा के तट शत्रुघन घाट पर सभी ब्राह्मणों संतो और विद्वानों का हार्दिक आभार करते हुए कहा कि समय आ गया है कि अब भारत विश्व गुरु बनने की ओर कदम बढ़ाए , मुझे शंकराचार्य द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उस जिम्मेदारी को लेकर में विश्व भर में प्रचार-प्रसार पर निकलूंगा जिस से विश्व में शांति और अध्यात्म का प्रसार हो सके और युद्ध जैसी विभीषिका से बचा जा सके ।
राज ऋषि बीके मोदी ने कहा कि जब तक भारत के सभी दल एक ना हो जाएं और अपने मेनिफेस्टो में भारत को सनातनी राष्ट्र बनाने का संकल्प ले तो वो दिन दूर नहीं है जब भारत पूरे विश्व को एक नई दिशा और दशा दे सकता है मैं गंगा तट से सभी दलों से अनुरोध करता हूं कि वह अपने घोषणापत्र में इस बात का जिक्र जरूर करें जिससे शांति के इस कार्य को गति मिल सके आज पूरा विश्व शांति के लिए भारत की ओर देख रहा है , जिससे विश्व गुरु का सपना साकार होने जा रहा है द्वारिका पीठ शंकराचार्य के आदेश के बाद प्रसिद्ध उद्योगपति भूपेंद्र मोदी को सन्यास दिला कर राजऋषि की उपाधि से सम्मानित करके विश्व में सनातन धर्म के प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी , जिसको लेकर भूपेंद्र मोदी संतो और धार्मिक गुरुओं के साथ पूरे विश्व की यात्रा करेंगे विश्व को शांति और सनातन का संदेश देगे, भूपेंद्र मोदी ने भारत की सभी पार्टियों से अनुरोध किया है कि अपने मेनिफेस्टो में भारत को सनातन धर्म का दर्जा दिलाने की बात करें ।
कार्यकर्म का संचालन समाजसेवी एवम भाजपा नेता पंकज भट्ट ने करते हुए सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद करते हुए इस महायज्ञ में अपनी आहुति डालने का आह्वान किया। इस महायज्ञ में अपनी पूर्ण आहुति डालने के लिए आनंद साहू , सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रवीर पोखरियाल और बीजेपी नेता पंकज भट्ट , मनोज प्रपन्नाचार्य , डॉक्टर पूजा तिवारी , संजय शास्त्री, कमल सिंह राणा सहित बड़ी संख्या में वेद पाठी और ब्राह्मण उपस्थित रहे ।