उत्तराखंडक्राइमदुर्घटनादेहरादूनपौड़ी

कोटद्वार में दर्दनाक हादसा, तीन की मौत

 रफ्तार का कहर _दो ट्रकों के बीच कुचलने से तीन लोगों की मौत

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

कोटद्वार, कोटद्वार में बीईएल रोड पर शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हों गई जबकि 2 लोग घायल हों गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीईएल रोड पर ओवर लोडेड एक डम्फर नें सड़क पर खड़े एक ट्रक कों पीछे से टक्कर मार दी, दरअसल सड़क पर ख़राब इस ट्रक कों पीछे से कुछ मुजदूर धक्का मार रहें थे कि इसी दौरान पीछे से आ रहें डम्फर नें उसे टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौक़े पर ही मौत हों गई।

कोटद्वार की एएसपी जया बलूनी ने बताया कि घटना सुबह तक़रीबन 6.30 बजे की है जब एक तेज रफ्तार डंपर कौड़िया चेकपोस्ट की तरफ से बीईएल रोड़ होता हुआ सब्जी मंडी की तरफ जा रहा था , इस बीच सड़क किनारे खड़े एक खराब हुए ट्रक को दूसरे ट्रक से खींचने की कोशिश में मजदूर लगे हुए थे , अचानक पीछे से आए डंपर ने ट्रक पर जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीन लोग दोनो ट्रक के बीच मे कुचल गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई ,तीनो मृतक काशीपुर के रहने वाले थे।

Related Articles

Back to top button