पिता की अस्थियां लेकर पहुंचे अखिलेश
जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर नेताजी मुलायम सिंह के चाहने वाले और पार्टी कार्यकर्ता नेताजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे , नेताजी अमर रहे के नारों से गूंजा जौली ग्रांट एयरपोर्ट , हरिद्वार में गंगा में प्रभावित होगी धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की अस्थियां
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश/जोलीग्रांट , भारतीय राजनीति का ध्रुव रहे धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को गंगा में प्रभावित करने के लिए उत्तराखंड लाया गया है , पिता का अस्थि कलश लेकर उनके पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे , जहां पर बड़ी संख्या में सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ताओं और मुलायम सिंह के चाहने वालों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी, जैसे ही अखिलेश यादव ने जौली ग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल से बाहर कदम रखा, नेताजी अमर रहे धरतीपुत्र जिंदाबाद के नारों से जौली ग्रांट एयरपोर्ट गूंजने लगा
अखिलेश यादव ने अपने परिवार सहित हरिद्वार के नमामि गंगे घाट पर प्रस्थान किया , कुछ ही देर में हरिद्वार पहुंचकर दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के अस्थियों को गंगा में धार्मिक रीति रिवाज पर कर्मकांड के हिसाब से तीर्थ पुरोहितों की उपस्थिति में प्रभावित किया जाएगा ।
मुलायम सिंह की अस्थि कलश यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और फालोवर जौली ग्रांट से होते हुए हरिद्वार मार्ग ऋषिकेश से होते हुए नमामि गंगे घाट के लिए प्रस्थान कर गए हैं जगह-जगह पर कार्यकर्ता मौजूद है।