
ऋषिकेश, उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर निगम परिसर स्थित स्व. इंद्रमणि बडोनी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में राज्य निर्माण सेनानियों ने पंचायतीराज व्यवस्था में अहम बदलाव की मांग उठाते हुए कहा कि ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भी प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा कराया जाना चाहिए।
बैठक में उत्तराखंड सरकार में दर्जाधारी राज्य मंत्री व उत्तराखंड राज्य मौन पालन परिषद के उपाध्यक्ष गिरीश डोभाल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। गिरीश डोभाल मूल रूप से ऋषिकेश के निवासी हैं। राज्य निर्माण सेनानियों ने उन्हें फूल मालाओं व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राज्य निर्माण सेनानी शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष डी.एस. गुसाईं ने पांच सूत्रीय मांग पत्र मंत्री गिरीश डोभाल को सौंपा। मंत्री डोभाल ने सभी मांगों पर गंभीरता से विचार कर मुख्यमंत्री से वार्ता करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “यह काम आपका नहीं, मेरा है। राज्य आंदोलनकारियों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। मुख्यमंत्री से बात कर इन कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा कराया जाएगा।”
राज्य मंत्री ने मौन पालन योजना की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि यह योजना राज्यवासियों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का साधन बन सकती है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति मौन पालन करना चाहेगा, उसे हर स्तर पर सरकार द्वारा सहायता दी जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी ने की, जबकि संचालन डी.एस. गुसाईं ने किया। बैठक में बड़ी संख्या में राज्य आंदोलनकारी मौजूद रहे। प्रमुख उपस्थितजनों में गंभीर सिंह मेवाड़, विक्रम भंडारी, युद्धवीर सिंह चौहान, चंदन सिंह पवार, संजय शास्त्री, राजेश शर्मा, रोकम पोखरियाल, राजेंद्र कोठारी, बेताल सिंह धनी, सत्य प्रकाश जख्मोला, ब्रजेश डोभाल, अंजू गैरोला, सुशीला पोखरियाल, यशोदा नेगी, प्रमिला रमोला, मुन्नी ध्यान, जय डोभाल, रविंदर कौर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।